जयपुर। भाजपा, अब कांग्रेस के दिग्गजों को उनके घर में घेरने की तैयारी कर रही है। इसमें सबसे अहम नाम टोंक में कांग्रेस के सीएम पद के प्रत्याशी में से एक प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट के खिलाफ आया है।
भाजपा इस सीट पर अब यूनुस खान को उतारने का विचार कर रही है। परिवहन मंत्री और पीडब्लयूडी मंत्री रहे युनूस खान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के उन मंत्रियों में शुमार है जिनका दबदबा कायम था, लेकिन इस बार असंतोष की ब्यार में यूनुस खान का नाम परम्परागत सीट से कट गया। अब उनको पायलट के खिलाफ उतारने की तैयारी है, जहां पर वह उन्हें जोरदार टक्कर दे सकते है। टोंक मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और यूनुस खान मुस्लिम आबादी का बड़ा चेहरा माने जाते है।
