breaking news

TMC – व्हिप के बावजूद के गैर हाजिर रहे तृणमूल विधायक, आज अनुशासन कमिटी की बैठक

कोलकाता

TMC – तृणमूल अनुशासन समिति के अध्यक्ष तथा मंत्री शोभनदेव चटर्जी और विधानसभा में तृणमूल विधायक दल के मुख्य संयोजक निर्मल घोष के बीच बैठक होगी।

TMC

पश्चिम बंगाल विधानसभा के हाल ही में संपन्न बजट सत्र के अंतिम दो दिनों के दौरान तृणमूल संसदीय दल ने विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ‘तीन-लाइन व्हिप’ जारी किया था।

बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी के अधिकांश विधायकों ने व्हिप स्वीकार कर लिया था, लेकिन गुरुवार को पार्टी के एक बड़े वर्ग ने इसे स्वीकार नहीं किया।

तृणमूल विधायक दल तृणमूल विधायकों की अनुपस्थिति से खुश नहीं है। इसलिए, अनुशासन समिति और विधायक दल के संयोजक के बिच बैठक होगी और अनुपस्थित विधायकों को लेकर कुछ फैसले लिए जा सकते है।

Share from here