Kulpi – डायमंड हार्बर के कुलपी में तृणमूल नेता की पिटाई करने का मामला सामने आया है। तृणमूल नेता को सड़क पर घेर लिया और बूरी तरह पीटा गया।
Kulpi
घटना कुलपी के श्यामपुरचक मोड़ की है। घायल नेता का नाम शम्सुर आलम मीर है। शम्सुर को बचाने की कोशिश में उसका एक रिश्तेदार भी घायल हो गया।
तृणमूल ने हमले के पीछे आईएसएफ का हाथ बताया है। आईएसएफ ने आरोपों से इनकार किया है। फिलहाल तृणमूल नेता एसएसकेएम में भर्ती है।
आरोप है कि रात के अंधेरे में घर जाते समय तृणमूल ब्लॉक युवा अध्यक्ष की हत्या की कोशिश की गई। घटना रविवार रात की है।