IPL 2025 में आज आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
IPL 2025
इस सीजन दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा। चेन्नई ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस और बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था।
दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार है। वहीं चेन्नई की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिक डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।