breaking news

Newtown – न्यूटाउन में टोटो चालक का मिला शव, दंपति हिरासत में

कोलकाता

Newtown – न्यूटाउन में 14 नंबर टैंक के पास एक टोटो चालक का खून से लथपथ शव मिला है। पुलिस को संदेह है कि उसकी हत्या की गई है।

Newtown

टोटो चालक के शरीर पर सिर पर हमले के गहरे घाव पाए गए हैं। हत्या के संदेह में पुलिस एक दम्पति को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

परिवार का दावा है कि विवाहेतर संबंध को लेकर तनाव के कारण टोटो चालक की हत्या की गई। मृतक के परिवार का दावा है कि रुपए का मामला भी इसका कारण है।

परिवार का दावा है कि टोटो चालक रात में घर से निकला था। क्या आरोपी दम्पति ने टोटो चालक को बुलाया था? ऐसे सालों की जान पुलिस कर रही है। इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा की रही है।

Share from here