breaking news

Patharpratima Blast – उत्तर 24 परगना के पाथर प्रतिमा में विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 की मौत

बंगाल

Patharpratima Blast – उत्तर 24 परगना के पाथर प्रतिमा के धोलाहाट में एक घर में भयानक विस्फोट हुआ। इस घटना में चार बच्चों सहित सात लोगों के मारे जाने की खबर है।

Patharpratima Blast

परिवार के चार सदस्य अभी भी लापता हैं। बताया गया कि बसंती पूजा के लिए घर में भारी मात्रा में पटाखे जमा कर रखे गए थे। जिसमें आग लगने से घटना घटी।

विस्फोट इतना तीव्र था कि पूरा घर उड़ गया। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि वे लंबे समय से पटाखे बनाते आ रहे हैं। घटना करीब 8 – 9 बजे की है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राज्य के कुछ जगहों में पटाखों के कारण विस्फोट हुए हैं जिसमे कई मौतें भी हुई है।

Share from here