bjp

BJP Bengal – भाजपा ने की 8 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा

बंगाल

BJP Bengal – भाजपा ने 8 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की है। बंगाल भाजपा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

BJP Bengal

अलीपुरद्वार में मीठू दास, बरहमपुर में मलय महाजन,डायमंड हार्बर में सोमा दास को अध्यक्ष बनाया गया है।

हावड़ा ग्रामीण में देबाशीष सामंता, मेदिनीपुर में समित कुमार मंडल, बिष्णुपुर में सुजीत अगस्थी, बोलपुर में श्यामपदा मंडल, बीरभूम में ध्रुव साहा को अध्यक्ष बनाया गया है।

सूत्रों के अनुसार शेष जिलों में अध्यक्षों के नामों की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। खबर है कि इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा की जाएगी।

Share from here