Pamban Bridge – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे पीएम भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल ‘नए पंबन रेल पुल’ का उद्घाटन करेंगे।
Pamban Bridge
पीएम सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही पुल के संचालन को देखेंगे। इसके बाद, दोपहर 12:45 बजे पीएम मोदी रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे।
जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1:30 बजे रामेश्वरम में ही वो तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
ब्रिज की खासियत ये है कि इससे ट्रेनें भी चल सकेंगी और नीचे से जहाज भी गुजर सकेंगे। इसे इंजीनियर्स का कमाल माना जा रहा है।
आज उद्घाटन होने वाले इस ब्रिज को स्टेनलेस स्टील और पॉलीसिलोक्सेन पेंट से तैयार किया गया है, जिससे यह जंग से बचा रहेगा।
