breaking news

आईजी साउथ बंगाल फ्रंटियर पहुँचे मुर्शिदाबाद

बंगाल

कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले के बाद शनिवार रात अर्धसैनिक बल मुर्शिदाबाद में उतारे गए। रात से ही अशांत क्षेत्र में गश्त जारी है।

IG south bengal frontier at Murshidabad

राज्य पुलिस के डीजी राजीव कुमार खुद शनिवार शाम शमशेरगंज पहुँचे थे। इस बार बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक करणी सिंह शेखावत इलाके के हालात का मुआयना करने शमशेरगंज पहुंचे।

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के आईजी ने विभिन्न क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण किया, जिसमें वह क्षेत्र भी शामिल है जहां बीएसएफ को गोलीबारी करनी पड़ी थी और बीएसएफ वाहन पर हमला हुआ था।

करणी सिंह शेखावत ने कहा, जवानों को हर तरफ से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। अराजकता किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की हर तरह से मदद की जा रही है। लेकिन हम कितने दिन रुकेंगे, यह पूरी तरह पुलिस पर निर्भर करता है।

Share from here