Digha Jagannath temple – दीघा स्थित जगन्नाथ मन्दिर के द्वार उद्घटान कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जगन्नाथ धाम की तस्वीर और प्रसाद बंगाल के हर घर तक पहुंचेगा।
Digha Jagannath temple
उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है। इस पद की मुख्य जिम्मेदारी सीएम ममता के पास है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने यह भी घोषणा की है कि दीघा स्थित जगन्नाथ धाम से तस्वीरें और प्रसाद न केवल बंगाल के सभी घरों में बल्कि देश भर के सभी प्रमुख लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को कपाट खोलने के समारोह में आमंत्रित सभी लोगों को भगवान जगन्नाथ की तस्वीर और प्रसाद बुधवार को ही पहुंचा दिया जाएगा, चाहे वे दीघा में किसी भी होटल में रुके हों।
कई लोग इसे रणनीति के रूप में भी देख रहे हैं। दीघा के जगन्नाथ मंदिर के मामले में यह पहले से ही एक राजनीतिक प्रश्न था कि सरकारी धन से धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा सकता है या नहीं।