breaking news

Magma house – पार्क स्ट्रीट स्थित मैग्मा हाउस में 6 रेस्तरां बंद, सीएम ने व्यक्त की थी चिंता

कोलकाता

Magma house – बड़ाबाजार के ऋतुराज होटल में लगी आग के बाद आज सीएम ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान ने होटल में कई अनियमितताओं का जिक्र किया।

Magma house

सीएम ने पार्क स्ट्रीट स्थित मैग्मा बिल्डिंग का भी नाम लिया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से पार्क स्ट्रीट स्थित मैग्मा हाउस में 6 रेस्तरां बंद कर दिए गए।

सीएम ने कहा कि वहां कई नियम तोड़े जा रहे हैं और यह भी कहा कि वे वहां अचानक दौरा करेंगे। बड़ाबाजार से निकल कर सीएम मैग्मा बिल्डिंग पहुंची।

वहां गैस सिलेंडरों की कतार देख सीएम ने कहा कि मेरे पास पुख्ता खबर थी। यदि आग लग गई तो भयंकर विस्फोट होगा।

मुख्यमंत्री ने स्वयं इस बात पर चिंता व्यक्त की कि यदि घनी आबादी वाले क्षेत्र में विस्फोट हुआ तो कितने लोग मारे जा सकते हैं।

Share from here