breaking news

Salt lake Fire – साल्टलेक के सेक्टर V में लगी भीषण आग

कोलकाता

Salt lake Fire – शहर में एक और आग की घटना घटी है। इस बार आग साल्टलेक के सेक्टर पांच स्थित एक फैक्ट्री में लगी है।

Salt lake Fire

आग के कारण पूरा इलाका काले धुएं से ढका हुआ है। घटनास्थल पर पांच दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार दोपहर टेक्नोपोलिस के निकट एक रासायनिक फैक्ट्री में आग लग गई।

ज्वलनशील पदार्थों की अधिक मात्रा के कारण आग तेजी से फैल गई। लगातार कई विस्फोट भी सुने गए। आग तुरन्त ही फैक्ट्री के बाकी हिस्सों में फैल गई।

अग्निशमन कर्मियों ने युद्धकालीन स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु घटनास्थल पर पहुंचे। वह घटना पर नजर रख रहे हैं। बड़ाबाजार के ऋतुराज होटल, चिनार पार्क और लेकटाउन के बाद इस आग की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share from here