Punjab – पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को सेना की छावनियों और एयरबेस से जुड़ी संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Punjab
इनके तार पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका है। राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को पलक शेर मसीह और सुरज मसीह नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से हैं। यह संबंध हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के माध्यम से स्थापित हुआ, जो फिलहाल अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है।
डीजीपी ने बताया, “इस मामले में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
