PM Modi Visits Adampur

PM Modi Visits Adampur –  आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, सैनिकों से की मुलाकात

देश

PM Modi Visits Adampur – भारत-पाकिस्तान के बीच की स्थिति और पीएम मोदी के 12 मई को देश को संबोधन के बाद पीएम आज सैनिकों के बीच पहुंचे हैं और उनसे मुलाकात की है।

PM Modi Visits Adampur

पीएम मोदी आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे और सैनिकों से मुलाकात की। पीएम का आदमपुर एयरबेस जाना बेहद खास माना जा रहा है

क्योंकि इस एयरबेस को लेकर पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने इसे उड़ा दिया है। पीएम ने अपने दौरे के दौरा जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाई है।

पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा – आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला।

साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।

Share from here