Jyeshtha Maas

Jyeshtha Maas – देश और विश्व के लिए कैसा रहेगा ज्येष्ठ मास,देखें

धर्म - कर्म

Jyeshtha Maas – ज्येष्ठ माह 13 मई से शुरू हो चुका है जो कि 11 जून तक चलेगा। इसे हिंदू पंचांग का तीसरा महीना भी कहा जाता है।

Jyeshtha Maas

13 मई से 11 जून के बीच पांच मंगलवार है और मंगलवार की ही अमावस्या भी है जो की बहुत ही भारी मानी जाती है।

ज्योतिषाचार्य राकेश व्यास के अनुसार इस समय में पश्चिम एशिया के मुस्लिम देश व यहूदी देश में विस्फोटक, हिंसक युद्ध प्रेरक घटनाओं का योग बन रहा है।

इस दौरान किसी देश के प्रमुख नेताओं के अपदस्थ या हानि के योग भी बना रहे हैं। इसी समय खप्पर योग का प्रभाव भी रहेगा जो की अशुभ व विनाशकारी होता है।

ज्योतिषचार्य व्यास के अनुसार अनेक देशों में राजनीतिक अस्थिरता, उथल पुथल एवं अशांति व्याप्त रहेगी। उपद्रव युद्ध, भय एवं सांप्रदायिक हिंसा की भी संभावना बन रही है।

कुछ राज्यों में सत्ता को लेकर उठापटक दिख सकती है।महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता, आतंकवाद व हिंसा की घटनाओं में वृद्धि के योग है।

Share from here