Fire Sarat Bose Road -बड़ाबाजार के बाद दक्षिण कोलकाता के शरत बोस रोड स्थित एक होटल में फिर भीषण आग लग गई।
Fire Sarat Bose Road
जानकारी के अनुसार 44ए शरत बोस रोड स्थित पांच मंजिला होटल में अचानक आग लग गई। आग होटल के ऊपरी तल पर स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में कल रात करीब 1 बजे लगी।
बताया जा रहा है उस वक्त होटल के कई कमरों में 50 से ज्यादा लोग थे। आग की खबर फैलते ही सभी को होटल के कमरे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जैसे-जैसे समय बीतता गया, आग की तीव्रता बढ़ती गई। खबर मिलते ही सबसे पहले दो दमकल गाड़ियों ने काम शुरू किया।
बाद में आग की भयावहता को देखते हुए और गाड़ियां पहुंच गई। सुबह 3 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।