breaking news

Nadia – ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या की कोशिश, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

बंगाल

Nadia – ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश है।

Nadia

घटना उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर थाने के 10 माइल इलाके में नाका चेकिंग के दौरान हुई। ड्यूटी बदली के दैरान कॉन्स्टेबल विभाष घोष ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल विभाष घोष को पहले बनगां महकुमा अस्पताल ले जाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार अस्पताल पहुंचे। बाद में हालत बिगड़ने पर विभाष को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में रेफर किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल कांस्टेबल का नाम विभाष घोष है और वह गोपालनगर थाने के SAP की 2 नंबर बटालियन में तैनात थे। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से दवाइयां ले रहे थे।

आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गौरतलब है कि करीब तीन साल पहले विभाष घोष को राज्य पुलिस में नौकरी मिली थी।

Share from here