Passenger dies in howrah puri vande bharat express – हावड़ा पुरी वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री की मौत हो गई। मृतक कोलकाता के ढाकुरिया का निवासी था।
Passenger dies in howrah puri vande bharat express
उसकी पहचान हिमाद्री भौमिक के तौर पर की गई है। साथी यात्रियों ने आरोप लगाया कि रेलवे स्टाफ ने सहयोग नही किया। वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा कि रेलवे ने यात्री को बचाने की पूरी कोशिश की।
पता चला है कि कटक में प्रवेश करने से पहले ट्रेन काफी देर तक रुकी रही। कटक से रवाना होने के बाद ट्रेन के सी-2 डिब्बे में एक यात्री बीमार पड़ गया।
शारीरिक परेशानी के कारण वह इधर-उधर घूमने लगा। यह देख यात्रियों ने टिकट निरीक्षक को डॉक्टर के लिए सूचना दी।
भुवनेश्वर में टीटीई को मामले की जानकारी दी गई। करीब पैंतालीस मिनट तक ट्रेन वहीं खड़ी रही। तब जाकर आरपीएफ बैटरी कार लेकर वहां पहुंची।
जब हिमाद्रि को उसमें चढ़ाया गया तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन के अंदर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि कोलकाता निवासी यात्री ट्रेन में बीमार पड़ गया। ट्रेन की ड्यूटी पर मौजूद टिकट निरीक्षक ने अगले स्टेशन भुवनेश्वर और खुर्दा रोड को सूचना दी।
खुर्दा रोड पर रेलवे के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित हुए। लेकिन उससे पहले ही यात्री की तबीयत खराब होने पर उसे भुवनेश्वर में उतार दिया गया। उसे अस्पताल ले जाया गया।
Passenger dies in howrah puri vande bharat express – इस बीच यात्रियों ने शिकायत की है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में कोई आपातकालीन चिकित्सा सुविधा नहीं है। रेलवे की अव्यवस्था पर यात्रियों में खासा गुस्सा दिखा।