breaking news

Birbhum – ईद पर बहन से मिलने जा रहे तीन भाई हादसे का शिकार, 2 की मौत

बंगाल

Birbhum – ईद के मौके पर चेन्नई से घर लौटते समय नानूर के दो भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। 

Birbhum

बीरभूम जिला परिषद अध्यक्ष काजल शेख ने परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है। घायल को गंभीर हालत में बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार नेपाल शेख के दो बेटे चांद शेख (17 वर्ष) और लुडू शेख (21 वर्ष) तथा उनके चचेरे भाई कौसर शेख, जो बीरभूम के नानूर के सुचपुर गांव के निवासी हैं, के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ईद पर अपनी बहन से मिलने आ रहे थे। 

इसी दौरान रास्ते में सड़क दुर्घटना में चांद शेख और लुडू शेख की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कौसर शेख को गंभीर हालत में बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बोलपुर थाने के सुनसात गांव में अपनी बहन के घर जाते समय नानूर के ब्राह्मणखंड गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

Share from here