breaking news

Bowbazar – बउबाजार में गिरी मकान की छत, श्रमिक घायल

कोलकाता

Bowbazar – बउबाजार में एक घर का एक हिस्सा ढह गया। बताया जा रहा है कि उस समय पांच मजदूर काम कर रहे थे।

Bowbazar

बउबाजार के 10 नंबर श्रीदास लेन के एक घर में मरम्मत का काम चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि दूसरी मंजिल की छत अचानक गिर गई।

एक मजूदर के सिर में चोट लग गई है उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल घर के अंदर कोई फंसा नहीं है।

Share from here