breaking news

Sweta Khan – सोदपुर मामले में श्वेता खान अलीपुर से गिरफ्तार

कोलकाता

Sweta Khan  – पोर्न कांड और सोदपुर की युवती को प्रताड़ित मामले में आरोपी श्वेता खान को पुलिस ने बुधवार रात अलीपुर के भबानी भवन के पास के इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Sweta Khan 

उसे मेडिकल जांच के लिए डोमजूर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। श्वेता ने मीडिया से कहा, ‘मुझे फंसाया जा रहा है। मामले को सही से देखा जाना चाहिए।’ बुधवार दोपहर को श्वेता के बेटे आर्यन खान को भी गोल्फ ग्रीन से गिरफ्तार किया गया।

कथित तौर पर Sweta Khan और आर्यन ने उत्तर 24 परगना के सोदपुर की रहने वाली एक युवती को हावड़ा के बांकड़ा इलाके के फकीरपाड़ा में एक फ्लैट में बंद कर उसका शारीरिक और यौन शोषण किया।

लड़की के परिजनों का आरोप है कि आर्यन और उसकी मां श्वेता ने उनकी बेटी को इवेंट मैनेजर की नौकरी दिलाने के बहाने बार में काम करने के लिए मजबूर किया।

बाद में उस पर पोर्न वीडियो में काम करने का दबाव बनाया। जब वह नहीं मानी तो मां-बेटे ने लड़की को प्रताड़ित किया।

आरोप है कि उसे दिन-ब-दिन शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। लड़की किसी तरह पिछले शुक्रवार को फ्लैट से भाग निकली और घर लौट आई। तब से उसका इलाज चल रहा है।

फिलहाल उसे सागर दत्त अस्पताल के आईसीसीयू में रखा गया है। बांकड़ा में श्वेता के पड़ोसियों ने उस पर कई तरह के आरोप लगाए हैं।

Sweta Khan  – मां-बेटे पर प्रोडक्शन हाउस खोलकर पोर्न वीडियो का धंधा करने का आरोप है। आरोप है कि काम दिलाने के नाम पर युवतियों से वेश्यावृत्ति कराई जाती थी।

Share from here