sunlight news

कोलकाता में कर्फ्यू लागू कर सकती है सरकार

कोलकाता

कोलकाता। कोविड-19 महामारी के संक्रमण के रोकथाम के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 27 मार्च की आधी रात तक लॉक डाउन की घोषणा की है।

बावजूद इसके मंगलवार को महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में लोग सड़कों पर नजर आए हैं। कई जगहों पर चाय दुकानें भी चोरी छिपे खोल दी गईं जहां लोग बैठ कर गप्पे मारते कैमरे में कैद हुए। कोलकाता के विभिन्न हिस्सों से इस तरह की तस्वीरें लगातार सुबह से ही आ रही थीं।

हालात को संभालने के लिए जगह-जगह पुलिस की टीम पहुंचकर छापेमारी और धरपकड़ अभियान कर रही थी।

अब राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि जल्द ही कोलकाता में कर्फ्यू यानी धारा 144 लागू की जाएगी। इसके तहत बिना वजह चार लोग भी एकत्रित नहीं हो सकेंगे।

दरअसल महामारी का संक्रमण रोकथाम के लिए ही लॉक डाउन लागू किया गया है। इस बीच कोलकाता में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसलिए अब हर हाल में लोगों को घरों में सीमित रखने के लिए बंगाल सरकार के पास कर्फ्यू लागू करने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है।

केंद्र सरकार ने भी एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें लॉक डाउन को नहीं मानने वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू करने की एडवाइजरी जारी की गई है। इसे लेकर मंगलवार शाम राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ता करने वाले हैं।

खबर है कि उसी समय कोलकाता और अन्य शहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात लॉकडाउन हो जाने के बावजूद कोलकाता की सड़कों पर घूमने फिरने और कानूनों को नहीं मानने वाले 255 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया भी किया है।

Share from here