श्री राधे पंचाग का विमोचन कल

सामाजिक

सनलाइट,उत्तरपाडा। श्री राधे पंचांग का विमोचन नव संवत् २०७७ की सुबह ९ बजे गोविन्द लाल पुरोहित के आवास पर राधा देवी पुरोहित के द्वारा किया जायेगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे श्री राधे पञ्चांग के संपादक मनीष पुरोहित प्रेमी ने बताया कि इस पंचाग का विमोचन बड़ाबाजार पुस्तकालय में 22 मार्च को होना तय हुआ था परन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु केंद्र और राज्य सरकार की एडवाइजरी और पश्चिम बंगाल में लॉकडॉउन की स्तिथि को देखते हुए सब कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है।

इस पंचांग का वर्ष बुधवार को प्रारंभ हो रहा है अतः इस पंचांग का कुल देवी देवताओं के समक्ष विमोचन किया जाएगा और स्थितियां सुधरने पर पाठकों तक पहुंचाया जाएगा।

Share from here