Santragachhi Firing – सातरागाछी में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना घटी है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
Santragachhi Firing
पुलिस ने शुरुआती जांच में दावा किया कि पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गई। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और फायरिंग की।
आहत युवक का नाम बापन बेरा है। उसे कोलकाता के एसएसकेएम में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सातरागाछी झील इलाके की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी । सातरागाछी पुलिस घटना की जांच कर रही है । सुरजीत नामक युवक पर फायरिंग का आरोप है ।
