breaking news

New town – गीतांजलि बस स्टैंड पर दिखा खून, घबराए लोग

कोलकाता

New town – बिधाननगर के न्यूटाउन में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटी। इको स्पेस आईटी इलाके में गीतांजलि बस स्टैंड पर सोमवार की सुबह खून देखा गया।

New town

स्थानीय लोग और बस स्टैंड पर आने जाने वाले लोग खून देखकर घबरा गए। इतना खून कहां से आया, क्या रात के अंधेरे में उस बस स्टैंड पर किसी घटना को अंजाम दिया गया, ऐसे सवाल उठने लगे।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सूचना पाकर टेक्नोसिटी थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची। खून किसी इंसान का है या किसी जानवर का? इस बात की भी जांच की जा रही है।

उस इलाके में सड़क पर कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बताया जा रहा है कि उन सीसीटीवी के फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं और उनकी जांच की जा रही है।

Share from here