Rajasthan Fighter Jet Crash – राजस्थान के चूरू जिले में रतनगढ़ कस्बे के पास फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। मौके से एक शव बरामद हुआ है।
Rajasthan Fighter Jet Crash
बताया जा रहा है कि शव पायलट का है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच रही है। फाइटर प्लेन वायुसेना का बताया जा रहा है।
हालांकि घटना को लेकर सेना की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नही आया है। पुलिस ने बताया कि भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है।