IIM Joka

IIM Joka के बॉयज हॉस्टल में छात्रा से रेप, छात्र गिरफ्तार

कोलकाता

IIM Joka – साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की घटना को एक महीना भी नहीं बीता है कि इस बार आईआईएम जोका बॉयज़ हॉस्टल में बलात्कार की घटना का आरोप लगा है।

IIM Joka

संस्थान के एक द्वितीय वर्ष के मैनेजमेंट छात्र पर बलात्कार का आरोप लगा है। छात्र को हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे काउंसलिंग के नाम पर बुलाया गया था। उसे खाने के लिए कुछ दिया गया। फिर वो बेहोश हो गई। उस अवस्था में, उसके साथ बलात्कार किया गया।

पीड़िता के बयान के अनुसार, जब उसे होश आया तो उसने खुद को बॉयज़ हॉस्टल में पड़ा पाया। इसके बाद उसने ठाकुरपुकुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने परिसर में जाकर जानकारी और सबूत इकट्ठा किए। फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे काउंसलिंग के नाम पर बुलाया गया था।

Share from here