TESLA SHOWROOM IN MUMBAI – टेस्ला ने भारत में औपचारिक रूप से एंट्री कर ली है। मंगलवार को मुंबई के बीकेसी में टेस्ला के पहले शोरूम की लॉन्चिंग हुई।
TESLA SHOWROOM IN MUMBAI
टेस्ला का शोरूम मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के मेकर मैक्सिटी मॉल में खुला है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला के शोरूम का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने देश में टेस्ला का स्वागत करते हुए कहा कि ‘टेस्ला, वेलकम टू इंडिया’। फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में खोला है
टेस्ला यहां एक लॉजिस्टिक्स और सर्विसिंग सिस्टम स्थापित कर रही है। इसके साथ-साथ टेस्ला चार बड़े चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित कर रही है।