breaking news

Illegal Call Centre Kolkata – अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

कोलकाता

Illegal Call Centre Kolkata – शहर में एक और अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Illegal Call Centre Kolkata –

पुलिस ने आज सुबह 3:40 बजे कराया पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 3बी, चमरू खानसामा लेन स्थित मकान की चौथी मंजिल पर छापा मारा।

उपरोक्त स्थान पर तलाशी में 6 लैपटॉप, 18 मोबाइल फोन, 2 राउटर और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। तलाशी के बाद फ्लैट को सील कर दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण इस प्रकार है:
अरबाज अली खान (27 वर्ष), मोहम्मद अयान (25 वर्ष), मोहम्मद जफर खान (32 वर्ष), रहमत हुसैन (24 वर्ष), मोहम्मद सरफराज (30 वर्ष), मोहम्मद शाहनवाज (28 वर्ष), आसिफ अली (29 वर्ष), अरशद अली (28 वर्ष), मोहम्मद जुबैर (29 वर्ष), एसके शमीर (25 वर्ष)

Share from here