21st July – आज तृणमूल की शहीद दिवस रैली, चुनाव से पहले…

कोलकाता

21st July – तृणमूल की शहीद दिवस की सभा आज धर्मतला में होगी। इसके लिए कार्यकर्ता और समर्थक धर्मतला पहुँचने शुरू हो गए हैं।

21st July Shahid diwas

अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनावी बिगूल फूकेंगी और शक्ति प्रदर्शन करेंगी।

इस रैली में ममता बनर्जी भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी कामगारों के कथित उत्पीड़न को लेकर भाजपा पर हमला बोल सकती हैं।

सभा के लिए राज्य के सभी जिलों से नेता और कार्यकर्ता पहुँच रहे हैं। नेता विधायकों को अलग अलग जगह को जिम्मेदारियां दी गईं हैं।

Share from here