Parliament Monsoon Session – संसद का मानसून सत्र हुआ शुरू, पीएम ने कहा – 22 मिनट में जमींदोज हुए आतंकी आकाओं के घर…

देश

Parliament Monsoon Session – संसद के मानसून सत्र का आगाज आज सोमवार से हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र से पहले अपनी बात रखी।

Parliament Monsoon Session

पीएम ने कहा कि मानसून सत्र देश के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है। पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने जो लक्ष्य रखा था उसको आतंकियों के घर में घुसकर पूरा किया, उन्हें जमींदोज कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “पहलगाम में हुए क्रूर अत्याचार और नरसंहार ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है।

दलगत स्वार्थ को परे रखकर, देशहित में, हमारे अधिकांश दलों के प्रतिनिधियों ने दुनिया के अनेक देशों में जाकर एक स्वर में, दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने का बहुत ही सफल अभियान चलाया।

मैं उन सभी सांसदों की, सभी दलों की राष्ट्रहित में किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सराहना करना चाहता हूं और इससे देश में एक सकारात्मक माहौल बना है।”

Share from here