breaking news

Rishabh Pant Injury –  ऋषभ पंत चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

खेल

Rishabh Pant Injury – मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को ऋषभ पंत की चोट के रूप में बड़ा झटका लगा।

Rishabh Pant Injury

उनके खलेने को लेकर सवाल उठने लगा कि क्या वो खेलेंगे भी या नहीं। क्योंकि इस बार उनकी चोट गंभीर थी।

मगर टेस्ट मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद ऋषभ मैदान पर उतरे। इसी दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा अपडेट जारी किया

बताया कि टीम की जरूरत के मुताबिक वो बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई से शुरू हुए मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन के आखिरी सेशन में एक शॉट खेलने की कोशिश में पंत के दाएं पैर के पंजे के पास में गेंद लग गई थी।

पंत को रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह रवींद्र जडेजा बैटिंग के लिए आए। BCCI के मुताबिक, पंत के दाएं पैर में चोट लग गई थी और वो इस टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे।

ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। चोट के बावजूद पंत दूसरे दिन टीम के साथ जुड़ गए हैं और टीम की जरूरत के मुताबिक बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Share from here