kolkata girish park bowbazar building portion collapse

Kolkata – रात से जारी बारिश का कहर, कोलकाता में दो मकान क्षतिग्रस्त, हिस्सा गिरा

कोलकाता

Kolkata – बीती रात से जारी लगातार बारिश के कारण कोलकाता में दो जगहों पर मकानों के हिस्से ढह गए हैं।

Kolkata

बउबाजार और गिरीश पार्क में दो मकानों के हिस्से ढह गए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन निवासियों में दहशत फैल गई है।

गिरीश पार्क स्थित मकान को पहले ही कोलकाता नगर निगम ने खतरनाक घोषित कर दिया था। दूसरी तरफ बउबाजार में पुराने मकान का बरामदा टूटकर सड़क किनारे एक मिठाई की दुकान पर गिर गया।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। रात भर हुई बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर पानी जमा हो गया है। मैदान में पेड़ गिरने की भी घटना घटी है।

Share from here