Gujarat – गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है। इसका नाम शमा परवीन है।
Gujarat
उसे गुजरात एटीएस ने बेंगलुरू से पकड़ा है। बता दें कि यह गिरफ्तारी पिछले सप्ताह एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार अलकायदा आतंकवादियों से मिले सुरागों के आधार पर की गई है।
इस मामले पर गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, ‘एटीएस ने अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट के पहले चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
सांघवी ने कहा मंगलवार को एक और बड़ी सफलता गुजरात एटीएस को मिली है। एक महिला जो बेंगलुरू से है, ये आतंकी खासतौर पर हाईली रैडिक्लाईज है। ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम करती है।
उसके महत्वपूर्ण पाकिस्तानी संपर्क हैं जो उसके अलग-अलग डिवाइस मिले हैं। गुजरात एटीएस की पुलिसिंग के माध्यम से 5 महत्वपूर्ण ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम करने वाले अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिकेंट के आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।’