breaking news

Taratala Fire – तारातल्ला में लगी आग, मौके पर 4 दमकल

कोलकाता

Taratala Fire – शहर में फिर से आग लगने की घटना घटी है। आग तारातला के एक खाली पड़े गोदाम में आग लग गई।

Taratala Fire

चार दमकल के इंजन घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं। चारों तरफ काला धुआँ फैल गया। आग देखकर इलाके में हड़कंप मच गया है।

तारातला पुलिस भी मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि इस गोदाम के सामने कई एसी कंटेनर रखे थे। उन्हीं कंटेनरों में आग लग गई।

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इस घटना को देखा। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और दमकल को दी गई। दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Share from here