Independence Day – सीएम ममता बनर्जी ने रेड रोड़ पर फहराया तिरंगा, बंगाल के….

कोलकाता

Independence Day – आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेड रोड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में कई कार्यक्रम जारी है।

Independence Day

इससे पहले सीएम ने X पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा – भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देती हूँ।

उन्होंने लिखा – मैं अपने पूर्वजों को नमन करती हूँ – उनकी देशभक्ति और निडर आत्म-बलिदान ने ही इस दिन को संभव बनाया।

उन्होंने लिखा मैं इस धरती को भी नमन करता हूँ जहाँ देशबंधु चित्तरंजन दास, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस, प्रफुल्ल चाकी, कनाईलाल दत्त, बिपिन चंद्र पाल,

प्रीतिलता वड्डेदार, मातंगिनी हाजरा, मास्टर दा सूर्य सेन, विनय-बादल-दिनेश, बाघा जतिन जैसे स्वर्णिम पुत्र-पुत्रियाँ पैदा हुए।

यही बंगाल था जिसने विदेशी ताकतों, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। यह लड़ाई हमारे खून में है। आज भी, जब हम अन्याय देखते हैं तो हम दहाड़ उठते हैं।

उन्होंने लिखा – हम बंगाली पुनर्जागरण के अग्रदूत राजा राममोहन राय, हमें ‘वर्ण परिचय’ देने वाले पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर, ‘जात मत तत पथ’ कहने वाले रामकृष्ण परमहंस देव, विश्व पटल पर हमारा मस्तक ऊँचा करने वाले स्वामी विवेकानंद, बंकिम चंद्र जिनके गीत ‘वंदे मातरम’ ने इस देश को गौरवान्वित किया, को भी नमन करते हैं।

Independence Day – हम रवींद्रनाथ टैगोर को भी नमन करते हैं जिन्होंने हमें ‘चित्तो जेठा भोय शून्य, उच्च जेठा शिर’ सिखाया, जिन्होंने ‘बांग्लार माटी, बांग्लार जल’ का पाठ किया जिसने हमें देशभक्ति की प्रेरणा दी, जिन्होंने ‘जन गण मन अधिनायक’ लिखा, जो आज इस स्वतंत्र देश का राष्ट्रगान है।

हम उन सभी विद्वानों को भी नमन करते हैं जिन्होंने हमारे पुनर्जागरण के बाद से बंगाल और भारत का पुनर्निर्माण किया है।

आने वाले दिनों में, इन अग्रदूतों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए, प्रत्येक देशवासी के सम्मान की रक्षा के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

Independence Day – हमारा लक्ष्य उस स्वर्णिम देश का निर्माण करना है जिसका सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था और जिसके लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी थी। मुझे विश्वास है कि इस लड़ाई में लोग हमारे साथ खड़े होंगे।जय हिंद! वंदे मातरम! जय बांग्ला!

Share from here