Jharkhand – झारखंड के गढ़वा जिले में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सेप्टिक टैंक की सेटिंग खोलने के दौरान हुआ।
Jharkhand
घटना गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे गांव की है। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतकों में 3 सगे भाई भी है।
मृतकों की पहचान नवादा गांव निवासी अजय चौधरी (50 वर्ष), चंद्रशेखर चौधरी (42 वर्ष), राजू शेखर चौधरी (55 वर्ष) और उसी गांव के माल्टू राम के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजू शेखर चौधरी के घर का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें एक नया सेप्टिक टैंक बनाया गया था।
सोमवार को टैंक की सेटिंग खोलने का काम चल रहा था। इस दौरान माल्टू राम पहले टैंक में उतरा, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया।
यह देख राजू शेखर चौधरी उसे देखने नीचे गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं आया। इसके बाद चिंतित अजय चौधरी और फिर चंद्रशेखर चौधरी भी एक-एक करके टैंक में उतर गए, लेकिन चारों अंदर ही फंस गए।
