सनलाइट, कोलकाता। समाजसेवी रविंद्र सिंह “दीपक” ने कोलकाता नगर निगम के वार्ड 63 में साबुन, औषधी, मास्क का वितरण करने के बाद स्थानीय जरूरत मन्दो के बीच चावल, दाल, आटा, आलू, तेल, नमक व मसालों का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि जल्द ही फिर से दैनिक उपयोगी सामग्रीयों का वितरण किया जाएगा। रविन्द्र सिंह ने कहा कि संबल आत्मविश्वास उद्यम तीन ऐसे मंत्र है जो आपके निश्चय को अटल व उद्देश्य को सफल करते है।
रविन्द्र सिंह कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और वे हमेशा सेवा कार्यो में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपना योगदान देते रहते हैं।
