breaking news

ED arrests Congress MLA – कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, छापेमारी में मिला 12 करोड़ कैश

अन्य

ED arrests Congress MLA – कर्नाटक में कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।

ED arrests Congress MLA

इस दौरान 12 करोड़ से ज्यादा कैश और सोना चांदी बरामद हुआ। इसके साथ ही एक करोड़ से ज्यादा विदेश करेंसी बरामद की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमों ने एक साथ 31 जगहों पर छापेमारी की, जिनमें गंगटोक, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा शामिल हैं।

जांच में सामने आया है कि विधायक वीरेंद्र कई ऑनलाइन बेटिंग साइट्स चला रहे थे। उनका भाई के.सी. थिप्पेस्वामी दुबई से तीन कंपनियां डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम 9 टेक्नोलॉजीज के ज़रिए यह धंधा संभाल रहा था।

वहीं, एक और भाई के.सी. नागराज और उसका बेटा पृथ्वी एन. राज भी इस काम में शामिल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में वीरेंद्र अपने साथियों के साथ गंगटोक भी गए थे, जहां वे एक लैंड कैसिनो लीज पर लेने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ईडी ने उन्हें गंगटोक से गिरफ्तार किया।

Share from here