Rajasthan – राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश से हालात खराब हो रखे हैं। कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, टोंक, चित्तौड़गढ़ और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
Rajasthan
वहीं, मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में तेज से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सवाई माधोपुर और आसपास के जिलों में बारिश भारी तबाही मचा रही है। कई गांव डूब गए हैं।
SDRF की टीम इलाकों में पहुंचने की कोशिश कर रही है। सवाई माधोपुर के विधायक और राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हेलीकॉप्टर के ज़रिये हवाई सर्वे किया है।
उन्होंने भरोसा दिलाया है कि पीड़ितों की मदद की जायेगी, हालांकि लोग अभी भी राहत का इंतज़ार कर रहे हैं।
