Abhishek Banerjee on TMCP Foundation Day – तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपना व्यक्तव्य रखा।
Abhishek Banerjee on TMCP Foundation Day
उससे पहले उन्होंने गाँधी मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अभिषेक बनर्जी ने स्थापना दिवस के सभा मच से कहा कि आज की छात्र रैली की भीड़ ने अब तक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मेयो रोड रैली में भारी भीड़ उमड़ी है।
अभिषेक बनर्जी ने आरजी कर मामले पर कहा, ममता बनर्जी की पुलिस ने जो चार दिन में किया, सीबीआई एक साल मे वही कर रही है।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अपराजिता बिल को अभी तक मंज़ूरी नहीं दी गई है। अभिषेक ने कहा, भाजपा, कांग्रेस, सीपीएम अपराजिता विधेयक पर कुछ क्यों नहीं कह रहे हैं?”
तृणमूल सांसद ने मंच से कहा कि अगर भाजपा सरकार बंगाल के एक भी व्यक्ति का वोट अधिकार छीनना चाहेगी तो मैं 10 लाख लोगों के साथ दिल्ली जाऊँगा।
अभिषेक बनर्जी ने मंच से बंगाली भाषा के अपमान पर ज़ोरदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हम उन लोगों को जवाब देंगे जो कहते हैं कि बंगाली नाम की कोई भाषा नहीं है।
वे कहते हैं कि दस लाख लोग बांग्लादेशी हैं। रवींद्रनाथ टैगोर कौन सी भाषा बोलते थे? वे किस भाषा में लिखते थे? अभिषेक ने कहा कि जो बंगाली का विरोध करते हैं 10 करोड़ लोगों की लड़ाई ऐसे लोगों के खिलाफ जारी रहेगी।
Abhishek Banerjee on TMCP Foundation Day – अभिषेक ने कहा कि तृणमूल छात्र परिषद 2026 की जीत का वादा कर रही है। अभिषेक ने कहा, “अगर भाजपा में दम है, तो 50 के पार कर के दिखाओं।
उन्होंने कहा कि हम तोड़ने की राजनीति नहीं करते। हम बनाने की विचारधारा का पालन करते हैं। हम 2026 में भाजपा को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे।”
