Lake town Hanuman Mandir

Lake town Hanuman Mandir – लेक टाउन बाल हनुमान मंदिर में चोरी हुए आभूषण और अन्य सामान बरामद, 3 गिरफ्तार

कोलकाता

Lake town Hanuman Mandir – लेक टाउन बाल हनुमान मंदिर में 27 अगस्त को हुई चोरी मामले में पुलिस ने आभूषण, मुकुट सहित सभी सामान बरामद कर लिए हैं।

Lake town Hanuman Mandir

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में 4 लोग चोरी करते दिखे थे। जांच करते हुए पुलिस ने रेड की ओर 2 लोगों को गिरफ्तार किया।

उनके पास से करीब आधा समान मिला। उनसे पूछताछ में अन्य सामान की जानकारी मिली। बीती रात पुलिस ने फिर रेड की ओर बाकी समान बरामद किया।

पुलिस ने मामले में कुल तीन गिरफ्तारी की है। एक अपराधी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि चंदनेश्वर, दक्षिण 24 परगना से ये गिरफ्तारी हुई है। उनके नाम परन अली सरदार, बापन माझी, सोनाई दास हैं, ये सभी चंदनेश्वर के निवासी हैं।

Share from here