सनलाइट, कोलकाता। मंत्री डॉ शशि पांजा ने रविवार को दीप प्रज्वलन कर श्री रामदेव बाल मंडल कोलकाता द्वारा आयोजित दशमी महोत्सव का शुभारंभ किया।
श्री रामदेव बाल मंडल कोलकाता

रामदेव द्वार के निकट आयोजित उद्घाटन समारोह में मंत्री शशि पांजा के आलावा पार्षद विजय उपाध्याय एवं मीरा हाजरा, सामाजिक कार्यकर्ता स्वपन बर्मन, सज्जन सराफ, दाऊलाल देरासरी, कन्हैयालाल बाहेती, विमल केडिया आदि विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जय बाबे री के जयकारों के बीच अतिथियों ने भजन अमृत गंगा नामक एक पुस्तक का विमोचन भी किया। उद्घाटन समारोह में मंडल के संस्थापक जेठमल रंगा ने रामदेव द्वार निर्माण हेतु मंत्री शशि पांजा का आभार जताया।
सभी वक्ताओं ने आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर स्वपन बर्मन ने बीकानेरी भाषा में भैरूं बाबा का भजन, जंगल बीच भैरूनाथ, कुण कर्यो थारो श्रृंगार.. की प्रस्तुति दी।
जेठमल रंग ने बताया कि सोमवार को सत्यनारायण तिवाड़ी, अनिल लाटा, बाबा पिंटू भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मन्दिर प्रांगण से सुबह के समय ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं शाम को भजन संध्या में आमंत्रित कलाकार बाबा के भजनों का गायन करेंगे। रात 10:30 बजे सुप्रसिद्ध कथावाचक महेश – राकेश बाबा की कथा कहेंगे।
