पश्चिम बंगाल- कोरोना से 1 और मौत, संख्या बढ़ के हुई 6

कोलकाता

कोरोना वायरस का प्रकोप बंगाल में भी बढ़ता जा रहा है। मृतको की संख्या भी बढ़ती जा रही है। संक्रमित की संख्या कुछ समय पहले बढ़कर 27 से हुई थी और मृतको की संख्या 5 हुई थी। और अब बेलघरिया निवासी जो जेनिथ अस्पताल में भर्ती थे उनकी मौत हो गयी है। मंगलवार को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह जेनिथ अस्पताल में भर्ती थे।

Share from here