Dashami Mahotsav – सनलाइट, कोलकाता। श्री रामदेव पुष्टिकर मंडल द्वारा लिलुआ के पुष्टिकर ब्रह्म बगीचा में आयोजित दशमी महोत्सव में मंगलवार को मंदिर प्रांगण में स्थापित बाबा की प्रतिमा का भव्य और मनोरम श्रृंगार किया गया।
Dashami Mahotsav
इस दिन बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद, माहाआरती तथा भण्डारा समेत अन्य कई कार्यक्रम संपन्न हुए। श्रद्धालुओं से भरे मंदिर प्रांगण में सुशील गोपाल बजाज (हैदराबाद) द्वारा की गई भजनों की अमृत वर्षा में सभी बाबा भक्त आस्था और श्रद्धा से झूम उठे।
रात 10 बजे से कथा वाचक राजेंद्र शर्मा बाबा की सकीर्तन कथा (जम्मा) का वाचन किया। तीन दिवसीय महोत्सव में वैभवी थानवी, लोकेश मोहता और केदार उपाध्याय ने उद्घोषक की भूमिका निभाई।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मंदिर प्रांगण में बाबा के चरणों के सामूहिक अभिषेक के साथ इस महोत्सव का विधिवत पूजन कर शुभारम्भ किया गया था।
इस दिन आचार्य अंतु किराडू के सानिध्य में 31 जोड़ों द्वारा बाबा के चरणों का अभिषेक किया गया। इसके दूसरे दिन सोमवार को लिलुआ महिला मंडल द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुष्टिकर मंडल के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी सुशील पुरोहित ने बताया कि दशमी तिथि पर सुबह से दर्शनार्थियों के आने का क्रम शुरु हो गया जो देर रात तक जारी रहा।

इस दौरान काफी भक्त दिनभर हुए कार्यक्रमों में शामिल रहे। दशमी महोत्सव को सफल बनाने में उमेश व्यास, राजेश पुरोहित, संजय व्यास, श्याम आचार्य समेत संस्था के अन्य सभी पदाधिकारी, सदस्य और कार्यकर्त्ता सक्रिय रहे।
उल्लेखनीय है कि श्री रामदेव पुष्टिकर मंडल द्वारा पिछले 17 वर्षों से इसका आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के पहले आयोजित होने वाली भव्य ध्वजा पद यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर लिलुआ धाम तक जाते है।