बीकानेर पर मंडराया कोरोना का खतरा

राजस्थान

बीकानेर। कोरोना महामारी के दौर में बीकानेर में भी कोरोना का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। बीकानेर के तीन स्थलों पर तब्लीगी जमात में 31 लोग चिन्हित किये गये है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मकरज में शामिल होकर आए। इनमें से 12 लोग कोटगेट थाना इलाके में स्थित तेलियों की मजिस्द, 5 लोग नई मजिस्द फड़ बाजार और 14 लोग मरकज मजिस्द श्रीडूंगरगढ में चिन्हित होने की खबर है।

इतनी बड़ी तादाद में तब्लीगी जमात के लोग चिन्हित होने की खबर से प्रशासन और पुलिस में हड़कंप सा मच गया है और खुफिया पुलिस भी अलर्ट मोड़ में आ गई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात फड़ बाजार की तेलियों की मजिस्द में तब्लीगी जमात के लोग होने की सूचना मिलने के बाद कोटगेट पुलिस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची और 12 लोगों को क्वांरेंटाइन करवायाए इसके अलावा नई मजिस्द में मिले लोगों से पूछताछ कर उनको क्वारेंटाइन करवाया गया है और पुख्ता तौर पर पूछताछ कर उनसे मरकज में शामिल होने के बारे में जानकारी जुटाई। इसी तरह श्रीडूंगरढ की मरकज मजिस्द में बाहर से आये हुए तब्लीगी जमात के पन्द्रह लोगों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उनका क्वारेंटाइन कराया।

सीएमएचओ मीणा का कहना है कि तब्लीगी जमात के लोगों की बीकानेर में मौजूदगी की जानकारी मिलने पर तत्काल उन्हें आईसोलेशन किया गया है। स्क्रीनिंग हुई है, रिपोर्ट सामान्य है। फिर भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

Share from here