पश्चिम बंगाल – 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले, संख्या बढ़ाकर हुई 53

बंगाल

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 16 लोग इससे पीड़ित हुए हैं। इसकी वजह से बंगाल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 53 हो गई। बुधवार तक यह संख्या 37 थी।

हालाँकि सूत्रों से यह खबर सुबह से ही आ रही थी पर स्वास्थ विभाग के बुलेटिन का इंतजार था। मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों से कहा था कि बिना स्वास्थ्य विभाग के रिलीज के कोरोना से मौत अथवा संक्रमण की खबर ना चलाई जाए।

आज राज्य गठित विशेषज्ञ कमिटी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 53 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मृत्यु भी हुई है जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 7 हो गयी है।

Share from here