Vidyasagar Setu – विद्यासागर सेतु यानी सेकेंड हुगली ब्रिज दो दिनों के लिए बंद रहेगा। ब्रिज शनिवार और रविवार को कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा।
Vidyasagar Setu
कोलकाता पुलिस ने बताया है कि विद्यासागर सेतु शनिवार (11 अक्टूबर) को सुबह 5 बजे से 9 बजे तक बंद रहेगा। और रविवार (12 अक्टूबर) को यह पुल दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक बंद रहेगा।
कोलकाता पुलिस ने बताया है कि इस दौरान वाहन वैकल्पिक या अन्य मार्ग से चलेंगे। दूसरे हुगली पुल के स्टे और होल्डिंग केबल और बेयरिंग को बदलने का काम चल रहा है।
इसी वजह से हावड़ा-कोलकाता को जोड़ने वाले दूसरे हुगली पुल पर शनिवार और रविवार को यातायात नियंत्रित रहेगा।
कोलकाता पुलिस ने बताया है कि एजेसी बोस रोड होते हुए जिरात आइलेंड से आने वाले सभी वाहनों को टर्फ व्यू होते हुए हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर मोड़ दिया जाएगा।
ये वाहन हावड़ा ब्रिज से सेंट जॉर्जेस गेट रोड, स्ट्रैंड रोड होते हुए दाईं ओर मुड़ेंगे। वे हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से दाएँ मुड़कर केपी रोड की ओर भी जा सकते हैं।
केपी रोड से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहनों को फर्लांग गेट रोड नंबर 11 से डायवर्ट किया जाएगा। वहाँ से वे सेंट जॉर्जेस रोड, स्ट्रैंड रोड होते हुए हावड़ा ब्रिज तक जाएँगे।
खिदिरपुर से पूर्व की ओर जाने वाले वाहन हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से बाएँ मुड़कर सेंट जॉर्जेस रोड, स्ट्रैंड रोड होते हुए हावड़ा ब्रिज आएँगे।
इसके अलावा, वाहनों को वाई-पॉइंट घोरा पास से भी डायवर्ट किया जाएगा। वे केपी रोड, रेड रोड होते हुए हावड़ा की ओर जा सकेंगे।
