Delhi Encounter – दिल्ली में आज यानी गुरुवार की सुबह-सुबह पुलिस ने बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है।
Delhi Encounter
दिल्ली के रोहिणी में दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के ज्वाइंट एक्शन में बिहार के सिग्मा गैंग के 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए हैं।
मरने वालों में सिग्मा गैंग का सरगना रंजन पाठक भी है, जो बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था। उसपर हत्या, रंगदारी का भी आरोप था।
जानकारी के मुताबिक 22 और 23 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब 2:20 बजे दिल्ली के रोहिणी इलाके में बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से पंसाली चौक के बीच एनकाउंटर हुआ।
बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम और चार संदिग्ध अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।
इस एनकाउंटर में दोनों ओर से गोलियों की गूंज सुनाई दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की गोलियों के ये चारों गैंगस्टर शिकार हो गए।