प्रधानमंत्री 8 को विपक्षी नेताओं से करेंगे बात

Uncategorized

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 8 अप्रैल को 11 बजे विपक्षी पार्टियों के नेताओं से बात करेंगे। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को बताया कि यह बातचीत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।

प्रधानमंत्री की बातचीत में राजनीतिक दलों के लोकसभा या राज्यसभा में सदन के नेता शामिल होंगे। इसमें ऐसे दलों को शामिल किया गया है जिनके दोनों सदनों में सदस्यों की संख्या कम से कम 5 या फिर उससे अधिक है।

दरअसल, देश इस समय 21 दिन के लाॅकडाउन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री जनता में अपनी बात पहुंचाने या फिर मंत्रियों से बात करने या राज्यों के मुख्यमंत्रियों आदि से वीडिय़ो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही बातचीत कर रहे हैं और तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं, ताकि कोविड-19 के बढ़ते खतरे की चुनौतियों के लिए तैयारियां पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रहें। इसी क्रम में अब 8 अप्रैल को वे विपक्षी पार्टियों के नेताओं से बातचीत कर उनका नजरिया जानेंगे।

Share from here